Rahul Vaidya Biography in Hindi| राहुल वैद्य का जीवन परिचय

Rahul Vaidya Biography in hindi– दोस्तों आज हम एक लोकप्रिय गायक राहुल वैद्य की जीवनी के बारे मे इस पोस्ट से जानने वाले हैं। राहुल वैद्य का परिवार, Net Worth, करिअर, शादी, टीवी शो, विवाद और उनके जीवन की कुछ बाातों को हमने इस पोस्ट मे बताने कोशिश की हैं। अगर आप राहुल वैद्य के जीवन की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट की अंतिम तक जरूर पढ़े।

Rahul Vaidya biography in hindi
Rahul Vaidya biography in hindi

Rahul Vaidya Biography in hindi

POINTINFORMATION
असली नामराहुल कृष्णा वैद्य
उपनामराहुल
जन्म तिथि23 सितंबर 1987
जन्मस्थाननागपुर, महाराष्ट्र, भारत
आयु34 वर्ष (2021 तक)
राशिचक्रकन्या राशि
धर्महिंदू धर्म
राष्ट्रीयताभारत
गृहनगरमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
पेशेगायक
भाषामराठी, हिंदी
एल्बमतेरा इंतजार (2005)
डेब्यू टीवीइंडियन आइडल सीजन 1- (2004-05)
स्कूलहंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
कॉलेजमीताभाई कॉलेज, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

राहुल वैद्य की शारीरिक स्थिती

ऊँचाई (लगभग) सेंटीमीटर में ऊंचाई 172 सेंटीमीटर
मीटर में ऊँचाई 1.72 मीटर
फुट इंच में ऊँचाई 5 फिट 7 इंच
वजन (लगभग) किलोग्राम में वजन 62 किग्रा
पाउंड में वजन 136 पाउंड
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगकाला

राहुल वैद्य की पसंद (Rahul Vaidya Favourite)

पसंदीदानाम
पसंदीदा अभिनेताअक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोने
पसंदीदा गायकश्रेया घोषाल, मोहम्मद रफ़ी, सोनू निगम
पसंदीदा खिलाड़ीविराट कोहली
पसंदीदा गानाअभी ना जाओ छोड़ कर- आशा भोसले
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा जगहमालदीव
पसंदीदा रंगकाला
पसंदीदा पोशाकसूट
पसंदीदा खानादाल चावल, शाकाहारी पुलाव

Rahul Vaidya Social Media

Social MediaSocial ID
Instagramrahulvaidyarkv
Twitter@rahulvaidya23
Facebookrahul vaidya

राहुल वैद्य का परिवार और रिश्तेदार

राहुल वैद्य का जन्म एक हिंदू परिवार में हुवा हैं। राहुल के पिता का नाम कृष्ण वैद्य हैं और वह पेशे से एक इंजीनियर हैं। उनकी माता का नाम गीता वैद्य हैं और वह एक गृहिणी हैं। राहुल का परिवार एक हिंदू मराठी परिवार हैं, जो की महाराष्ट्र मे रहता हैं। राहुल की एक बड़ी बहन भी है और उसका नाम श्रुति वैद्य है और वह दिशा पामार की एक अच्छी दोस्त भी हैं।

राहुल वैद्य का करियर (Rahul Vaidya biography of career)

राहुल वैद्य एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय गायक हैं। राहुल अपने हिट गानों जैसे बे इंतेहान, क़बूल कर ले, मेरी ज़िंदगी और दो चार दिन इन लोकप्रिय गाने के लिए वह मशहूर हैं। राहुल एक संगीतकार भी है और राहुल ने संगीत की शिक्षा हिमांशु मनोचा से ली है।

सिर्फ 17 साल की उम्र में राहुल ने इंडियन आइडल के पहले सीज़न में भाग लिया था और उस सीजन मे वह दूसरे रनर अप भी रहे हैं। इस इंडियन आइडल शो से राहुल सबकी नजर आने के बाद राहुल को गाने का ऑफर आना शुरू हो गया था। उन्होंने साल 2005 में तेरा इंतजार इस पहले एल्बम से अपने गाने के करिअर की शुरुवात किया था। तब से राहुल को बहुत सारे  bollywood गाने के ऑफर आने लगे और राहुल तब से अपने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

राहुल ने महान भारतीय गायिका श्रेया घोषाल के साथ भी गाना गाया हैं। उन्होंने श्रेया घोषल के साथ”गॉड प्रॉमिस दिल डोला” नामक यह गाना गाया था। साल 2008 में राहुल ने जो जीता वही सुपरस्टार नामक एक और गायन रियलिटी टीवी शो में भाग लिया था।

राहुल YouTube पर अक्सर वीडियो पोस्ट करते रहते हैं और उनका समर पार्टी एंथम फैन YouTube पर लोकप्रिय हो गया था। बहुत सारे लोगों ने उस गाने को पसंद किया था। राहुल के नये गाने एकल चांद सी महबूबा को भी खूब लोगों ने पसंद किया था। राहुल ने न ही केवल भारत में बल्कि मालदीव और America जैसे देशों में भी विभिन्न संगीत कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

साल 2020-21 में राहुल ने बिग बॉस सीजन -14 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था और सीजन के पहले रनर-अप भी बने थे।

राहुल वैद्य के विवाद (Rahul Vaidya Controveray)

1) राहुल वैद्य ने बॉलीवुड फिल्म उद्योग पर आरोप लगाया कि गायक को बॉलीवुड फिल्म उद्योग में अच्छा भुगतान नहीं मिलता है। राहुल ने यह भी कहा की वह खुद ने कॉन्सर्ट और डिजिटल मीडिया के जरिए पैसा कमाया हैं।

2) राहुल वैद्य ने इंडियन आइडल सीज़न 1 में 2004 को भाग लिया था और राहुल शीर्ष 3 में थे, लेकिन बदनसीब से राहुल ने एक एपिसोड में बहुत खराब गाया और फराह खान, सोनू निगम और अनु मलिक द्वारा दी गई खराब टिप्पणियों पर राहुल ने बहस किया था। वो तीनों राहुल के इस व्यवहार पर काफी भड़क गए थे। राहुल ने बाद में इस दुर्व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी।

3) बिग बॉस शो 14 के दौरान राहुल ने टिप्पणी किया कि संगीतकार और प्रसिद्ध गायक कुमार शानू के बेटे जान कुमार शानू को अपने पिता की वजह से अच्छी लोकप्रियता मिली है।

बिग बॉस शो के दौरान राहुल बहुत अकेला था और घर में वह बीमार महसूस करता था क्योंकि राहुल का एक दोस्त एली गोनी सिर्फ एक टास्क हारने के कारण शो से बाहर हो गया था। राहुल एली गोनी के घर जाना चाहता था, लेकिन वीकेंड के वार में सलमान खान राहुल पर भड़क गए और राहुल को शो छोड़ने के लिए कहा था। राहुल ने सलमान खान की इस बात से शो छोड़ दिया था। बाद में फिर से राहुल ने शो में प्रवेश कर लिया था।

दिशा परमार के साथ राहुल वैद्य की शादी

बिग बॉस शो खतम होने के बाद राहुल वैद्य ने confirm किया कि वह इसी साल दिशा परमार से शादी करेगा। शादी यह एक अंतरंग संबंध है और उनकी शादी जून के महीने में होगी और उसी महीने उनकी शादी हुई।

राहुल वैद्य की कमाई और संपति (Rahul Vaidya Net Worth)

राहुल वैद्य कितना कमाते हैं, यह उनके हर चाहने वालो को जानने की इच्छा होती हैं। राहुल वैद्य की कुल संपत्ति लगभग 2.99 करोड़ रुपये (0.4 मिलियन डॉलर) है। राहुल की कमाई के मुख्य स्रोत लाइव इवेंट, संगीत एल्बम और संगीत कार्यक्रम हैं। इसके अलावा वह कुछ शो से भी कमाता हैं।

राहुल वैद्य के टीवी शो (Rahul Vaidya TV Show)

• बिग बॉस 14
• आजा माही वे
• एंकर झलक दिखला जा 7
• जो जीता वही सुपर स्टार
• इंडियन आइडल 1

राहुल वैद्य के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

• राहुल वैद्य क्या धूम्रपान करते हैं ? नहीं

• राहुल वैद्य क्या शराब पीते हैं ? नहीं

• राहुल वैद्य एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

• राहुल एक संगीतकार हैं और उन्होंने जाने माने संगीतकार गायक सुरेश वाडकर और पद्मा वाडकर से संगीत सीखा हैं।

• राहुल इंडियन आइडल के फाइनल में अपनी मधुर आवाज के दम पर पहुंचे थे लेकिन राहुल को उस शो की ट्रॉफी नहीं मिली थी। राहुल इंडियन आइडल के फर्स्ट रनर-अप रहे थे।

• एक बच्चे के रूप में राहुल ने विभिन्न फिल्मों और टेलीविजन विज्ञापनों में अपनी आवाज का भी इस्तेमाल किया हैं।

• राहुल वैद्य सोनी टीवी के रियलिटी शो इंडियन आइडल में काफी लोकप्रिय हो चुके हैं और इस शो में राहुल की अच्छी आवाज की वजह से लोगों ने काफी पसंद किया था।

• एक इंटरव्यू में राहुल ने बताया कि स्कूल के दिनों में ही राहुल को किसी से प्यार हो गया था और राहुल को जिससे प्यार हुआ था वह राहुल की सीनियर थी। लेकिन राहुल ने अपनी दिल की बात कभी नही कह पाए थे।

• राहुल ने अपना पहला एल्बम तेरा इंतजार साल 2005 में  रिलीज़ किया था।

• दिशा परमार का ध्यान राहुल की ओर म्यूजिक एल्बम याद तेरी के दौरान पढ़ा था। दरअसल इस एलबम में राहुल के साथ एक डायरेक्शन भी है। याद तेरी इस एलबम की शूटिंग के दौरान ही उन दोनों की नजदीकियां बढ़ीं थी। तब से दिशा परमार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राहुल के साथ अपनी तस्वीरें अक्सर साझा करती रहती थी।

• राहुल ने दो प्रसिद्ध रियलिटी शो की मेजबानी की हैं। झूम इंडिया मे साल 2007-08 तक जो की सहारा वन चैनल पर प्रसारित होता था और दूसरा आजा माही वे  जो की साल 2008 मे स्टार प्लस चैंनल पर प्रसारित हुआ था।

अपने Rahul Vaidya Biography in hindi इस पोस्ट मे राहुल के बारे मे काफी जानकारी देने की कोशिश किया हैं।इसलिए हमे आशा हैं की हमारा  ये पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा। अगर हमारे इस पोस्ट मे कोई भी कमी या गलती हुई हो तो हमे कॉमेंट मे जरूर बताए और इसके अलावा आपका कोई भी सवाल हो तो comment मे हमसे पूछ सकते हो। आपको हमारा ये Rahul Vaidya Biography in hindi पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे।

धन्यवाद  !

यह भी जरूर पढ़े :-
1) दर्शन रावल की जीवनी
2) रोहन प्रीत सिंग की जीवनी
3) नताशा दलाल की जीवनी
4) सना खान की जीवनी
5) हिना खान की जीवनी

Leave a Comment