Kunal Pandya Biography In Hindi | कुणाल पांड्या का जीवन परिचय

दोस्तों आज के Kunal Pandya Biography in hindi इस पोस्ट के माध्यम से भारत के एक अच्छे क्रिकेटर कुणाल पांड्या की जीवनी को जानने वाले हैं। कुणाल यह एक बहुत ही अच्छा भारतीय क्रिकेटर हैं, वह अपने ऐसे प्रदर्शन से काफी मैच के जीत के हिस्सेदार रहा हैं। इस लेख मे हम कुणाल पांड्या का घरेलू करिअर, IPL करिअर, अंतरराष्ट्रीय करियर, उनका परिवार, शारीरिक स्थिती पसंद, कमाई, संपति इन सभी बातों को विस्तार से जानने वाले हैं। आपको अगर कुणाल पांड्या की जीवनी को अच्छे से जानना हैं, तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

Kunal Pandya Biography in hindi
Kunal Pandya Biography in hindi

Kunal Pandya Biography In Hindi

मुद्दाजानकारी
पूरा नामकुणाल हिमांशु पांड्या
उपनामकुणाल पांड्या
उम्र 28 (2021 के अनुसार)
जन्म तिथी 24 मार्च 1991
जन्म स्थान अहमदाबाद, गुजरात, भारत
लिंगपुरुष
धर्म हिंदू धर्म
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशाभारतीय क्रिकेटर
गृहनगर अहमदाबाद, गुजरात, भारत
कोच का नामकिरण मोरे और जितेंद्र सिंह
T20 डेब्यू 4 नवंबर 2018 बनाम वेस्टइंडीज
बल्लेबाजी शैली बाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी शैली धीमे बाएं हाथ के के गेंदबाज़
IPL डेब्यू अप्रैल 2016 बनाम गुजरात लायंस
टीमभारत, बड़ौदा, मुंबई इंडियंस

कुणाल पांड्या की शारीरिक स्थिती

ऊँचाई (लगभग)सेंटीमीटर में ऊँचाई 180 सेंटीमीटर
मीटर मे ऊँचाई 1.80 मीटर
फीट इंच मे ऊँचाई  5 फीट 10 इंच
वजन (लगभग)किलोग्राम में वजन 65 किलोग्राम
पाउंड में वजन 143 पाउंड
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगकाला

कुणाल पांड्या की पसंद (Kunal Pandya Favorite)

पसंदीदानाम
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान और गोविंदा
पसंदीदा अभिनेत्री करीना कपूर
पसंदीदा गेंदबाज ब्रेट ली और जेम्स एंडरसन
पसंदीदा बल्लेबाज राहुल द्रविड़, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मैथ्यू हेडन
पसंदीदा मैदान वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
पसंदीदा गंतव्य ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
पसंदीदा खाना गुजराती खाना
पसंदीदा फिल्म ज्ञात नहीं है

क्रुणाल पांड्या का करियर (Kunal Pandya Biography of Career)

दोस्तों इस तालिका में हम कुणाल पांड्या के करिअर के बारे में जानने वाले है। कुणाल ने अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से घरेलू, IPL मैच और अंतरराष्ट्रीय करियर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। कुणाल के इसी अच्छे प्रदर्शन से काफी लोगों के दिल मे वह बसता है और काफी लोग उन्हें पसंद करते हैं। तो चलिए देख लेते हैं की कुणाल ने आज तक कैसा प्रदर्शन किया हैं।

1) कुणाल पांड्या का घरेलू करियर

कुणाल पांड्या ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट से सीजन साल 2016- 2017 से किया था। कुणाल के इस मैच के बाद वह अगले ही टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में साल 2016- 2017 तक कुणाल बड़ौदा टीम के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की और वह अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे। इस सीरीज में कुणाल ने 8 मैचों में 366 रन बनाए थे और काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उस तुर्नामेंट कुणाल का उच्चतम स्कोर 78 रन का था और उसने 8 मैचों में 11 विकेट भी लिया था। कुणाल दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ए के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला में साल 2017 में विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।

कुणाल ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए, विजय हजारे ट्रॉफी के सीज़न में साल 2018- 2019 में भी काफी शानदार खेला था और इसलिए ही कुणाल को अगले सत्र में बड़ौदा टीम के लिए कप्तान नामित किया गया था।

2) कुणाल पांड्या का IPL करिअर

कुणाल पांड्या ने अपने IPL करिअर की शुरूवात साल 2016 में किया था और उसने अपना पहला IPL मुंबई इंडियन्स के लिए खेला था। कुणाल का पहला IPL मैच गुजरात लायंस के खिलाफ उनके घरेलू मैदान, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला था। कुणाल के इस प्रभावशाली खेल ने उन्हें काफी मशहूर बना दिया था और उनको IPL की 11 खिलाडी मे जगह भी बन गयी थी।

उनके प्रभावी स्पिन गेंदबाजी ने और उनकी गेंदबाजी मिश्रण से कुणाल मुंबई इंडियंस के लिए एक मूल्यवान खिलाडी बन गए थे।

कुणाल पांड्या की सबसे यादगार पारी साल 2017 के IPL के फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच की थी। उस समय राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स पहले मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी करने को कहा था। मुंबई इंडियंस ने इस मैच मे कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और 14 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 79 रन बनाये थे।

उस समय मुंबई इंडियन्स टीम की हार निश्चित थी, लेकिन कुणाल पांड्या ने मौके पर आ कर सिर्फ 38 गेंदों 47 रन की शानदार पारी में 3 चौके और 2 छक्कों लगाया था। कुणाल की इस शानदार पारी से मुंबई इंडियंस का कुल स्कोर 129/8 तक पहुँच गया था। मुंबई इंडियन्स अपना IPL का तीसरा खिताब को केवल एक रन से जीता था और कुणाल पांड्या ने अपने शानदार प्रदेशन से मुंबई इंडियन्स को काफी बड़ी जीत दिलाई थी। उस जीत के लिए कुणाल को ‘मैन ऑफ द मैच’ भी मिला था।

IPL के चार सीज़न में कुणाल पांड्या ने 40 विकेट लिया है और अपनी शानदार बल्लेबाजी से 891 रन भी बनाए हैं।

3) कुणाल पांड्या का अंतरराष्ट्रीय करियर

कुणाल पांड्या की अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करे तो, उसने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूवात वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से T20 टीम में शामिल होकर किया था।

कुणाल ने अपने पहले ही मैच काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। कुणाल ने अपने पहिले मैच में एक विकेट लिया था और 9 गेंदों में 21 रन की अच्छी पारी खेली थी। अपने तीसरे मैच में कुणाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी अच्छी गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता था।

कुणाल ने उस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की जो कुणाल की अच्छी बात है, वह बहुत ही लाजवाब थी। कुणाल ने अपनी इन मैच के बाद मीडिया के सामने बताया की, मैं अपने प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हूं और हमेशा मैं अपने प्रदर्शन को सुधारने की कोशिश करता हु।

कुणाल पांड्या का परिवार (Kunal Pandya Family)

कुणाल पांड्या वह एक हिंदू रूढ़िवादी परिवार से संबंधित है। कुणाल पांड्या का एक प्यारा सा परिवार हैं। उनके परिवार उनके पिता, माता, भाई और उनकी पत्नी रहती हैं। कुणाल पांड्या के पिता का नाम हिमांशु पांड्या है और वो पेशे से एक व्यवसायी हैं। कुणाल की माता का नाम नलिनी पांड्या  है और वह एक गृहिणी हैं। कुणाल की पत्नी का नाम पंखुरी शर्मा हैं और वह पेशे से एक मॉडल हैं। इसके अलावा कुणाल का एक भाई भी हैं और उसका नाम हार्दिक पांड्या है। हार्दिक पांड्या भी पेशे से एक क्रिकेटर हैं। कुणाल और हार्दिक ये दोनों IPL मैच मे एक ही टीम मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हैं।

क्रुणाल पांड्या की कमाई और संपति (Kunal Pandya Net Worth)

इस तालिका मे हम कुणाल पांड्या की संपति और कमाई के बारे में जानने वाले हैं। कुणाल की संपति में पहले कुछ भी वृद्धि नहीं हुई थी लेकिन IPL अनुबंध ने कुणाल की कुल संपत्ति में काफी वृद्धि की है। साल 2018 में उनकी वार्षिक कमाई $1.5 मिलियन (अमेरिकी डॉलर) में या 9.6 करोड़ भारतीय रुपये में थी कुणाल पांड्या की कुल कुल संपत्ति साल 2021 के अनुसार  लगभग  $2 मिलियन (अमेरिकी डॉलर) में या भारतीय रुपये में 12.8 करोड़ है।

पिछले कुछ साल में कुणाल की IPL वैल्यूएशन काफी बढ़ गयी हैं। साल 2016 में मुंबई इंडियन्स ने 2 करोड़ में खरीदा था और साल 2017 में मुंबई इंडियन्स 2 करोड़ में ही खरीदा था। लेकिन साल 2018 में कुणाल को मुंबई इंडियंस ने 8.8 करोड़ में खरीदा था और साल 2019 में भी 8.8 करोड़ में मुंबई इंडियन्स ने ही खरीदा था।

कुणाल पांड्या के बारे में महत्वपूर्ण सवाल

1)कुणाल पांड्या की पत्नी कौन है?
कुणाल पांड्या की पत्नी का नाम पंखुरी शर्मा हैं।

2) कुणाल पांड्या का जन्म कब हुआ?
कुणाल पांड्या का जन्म 23 मार्च 1991 को हुआ हैं।

3) कुणाल पांड्या की हाइट कितनी है?
कुणाल पांड्या की हाइट 180 सेंटीमीटर हैं।

4) कुणाल पांड्या हार्दिक पांड्या में बड़ा भाई कौन है?
कुणाल पांड्या हार्दिक पांड्या में बड़ा भाई कुणाल हैं।

5) हार्दिक पांड्या का भाई कौन है?
हार्दिक पांड्या का भाई कुणाल पांड्या है।

दोस्तों आज अपने Kunal Pandya Biography in hindi इस पोस्ट के माध्यम से कुणाल पांड्या की जीवनी को काफी अच्छे से समझा हैं। कुणाल के शुरुआत से लेकर आज तक की सभी बातों को अपने जाना हैं। हमे आशा हैं, की हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगता हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करो। आपके मन में कोई सवाल हैं तो आप कंमेंट में बता सकते हो और साथ में हमारा Kunal Pandya Biography in hindi यह पोस्ट कैसा लगा ये भी जरूर बताना।

यह भी जरूर पढ़े :-

1) ऋषभ पंत का जीवन परिचय
2) अवेश खान का जीवन परिचय
3) यशपाल शर्मा का जीवन परिचय
4) हरलीन देओल का जीवन परिचय

(Kunal Pandya Biography in hindi)