भवानी देवी का जीवन परिचय | bhavani Devi biography in hindi

दोस्तों आज हम Bhavani Devi Biography in hindi इस पोस्ट में भारत की मशहूर और कामयाब तलवार बाज भवानी देवी की जीवनी के बारे में जानने वाले हैं। भवानी देवी कौन हैं?, उनका परिवार, शिक्षा, शारीरिक स्थिती, उनकी सफलता और उनके जीवन के बहुत सी बातों को हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले हैं। आपको अगर भवानी देवी की जीवनी को विस्तार से जानना हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Bhavani Devi biography in hindi
Bhavani Devi biography in hindi

Bhavani Devi Biography In Hindi

मुद्दाजानकारी
पूरा नामसी ए भवानी देवी
उपनामभवानी देवी
उम्र27 वर्ष (2021 के अनुसार)
लिंग महिला
जन्म स्थानचेन्नई, तमिलनाडु, भारत
जन्म तिथी 27 अगस्त 1993
पेशातलवारबाजी
धर्महिंदू धर्म
राष्ट्रीयता भारतीय
खेल श्रेणीबाड़ लगाना
गृहनगर चेन्नई, तमिलनाडु
कोच का नामसागर लागू और निकोला ज़ानोटीक

भवानी देवी की शारीरिक स्थिती

ऊँचाई (लगभग) ऊँचाई सेंटीमीटर में 168 सेमी
ऊँचाई मीटर में
ऊँचाई फिट इंच में
वजन (लगभग) वजन किलोग्राम में 60 किलोग्राम
वजन पाउंड में
बालों का रंगकाला
आँख का रंगकाला
जूते का आकार6 (US)

भवानी देवी की शिक्षा (Bhavani Devi Education)

शिक्षानाम
स्कूल का नाममुरुगा धनुषकोडी गर्ल्स हायर सेकेंडरी, स्कूल चेन्नई
कॉलेज का नामसेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज चेन्नई
शैक्षणिक योग्यता स्नातक

Bhavani Devi Social Media

Social MediaSocial ID and Links
Instagram
Facebook
Twitter

भवानी देवी कौन हैं? (Who Is Bhavani Devi)

भवानी देवी को चडलवाड़ा आनंद सुंदररमन भवानी देवी इस नाम से भी जाना जाता हैं। भवानी देवी की उम्र लगभग 28 साल है। भवानी देवी का जन्म 27 अगस्त 1993 को हुआ हैं और उनका जन्म स्थान चेन्नई, तमिलनाडु हैं। भारत को गौरवान्वित करने वाली महिला भवानी देवी हैं और भवानी का नाम महान लोगों की सूची में आता हैं। एक नया कीर्तिमान स्थापित भवानी देवी ने किया हैं।

2003 में भवानी देवी ने अपने खेल करियर की शुरुआत की थी। भवानी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुरुगा धनुषकोडी गर्ल्स हायर सेकेंडरी, चेन्नई से पूरी की हैं। स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद फिर उन्होंने सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज, चेन्नई में दाखिला लिया था। केरल के थालास्सेरी में सरकारी कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की शिक्षा पूरी की थी। भवानी को स्कूल स्तर पर तलवारबाजी के लिए साल 2004 में पेश किया गया था।

भवानी देवी अपनी 10 वीं कक्षा खत्म करने के बाद केरल के थालास्सेरी में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में प्रवेश लिया था। तुर्की में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में वह 14 साल की उम्र में दिखाई दी थी और वहा भवानी को तीन मिनट देरी से एक ब्लैक कार्ड मिला था। भवानी ने फिलीपींस में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक को साल 2010 में जीता था।

एक भारतीय कृपाण भवानी देवी है। साल 2021 टोक्यो खेलों के लिए भवानी देवी ने क्वालीफाई किया था और उसके बाद ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली वह पहली भारतीय फेंसर हैं। भवानी को राहुल द्रविड़ एथलीट मेंटरशिप प्रोग्राम के माध्यम से गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन का समर्थन भी मिला है।

भवानी देवी का परिवार (Bhavani Devi Family)

भवानी देवी एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता का नाम सी आनंद सुंदररमन हैं और वह पेशे से एक मंदिर के पुजारी हैं। भवानी देवी के माता का नाम C. A. रमानी हैं और वह पेशे से एक गृहिणी हैं। इसके अलावा उनके परिवार में और किसी की जानकारी नही मिली हैं।भवानी हर समय अपने परिवार के साथ ही रहती हैं।

दोस्तों आज के Bhavani Devi biography in hindi इस पोस्ट मे अपने भारतीय तलवारबाज भवानी देवी की जीवनी को काफी अच्छे से जाना हैं। हमे आशा हैं, की हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपका कोई भी सुझाव रहा तो आप हमे कंमेंट में बता सकते हो और आपको हमारा Bhavani Devi biography in hindi यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे।

यह भी जरूर पढ़े :-
1) प्रिया मलिक की जीवनी
2) मीराबाई चानू की जीवनी
3) सौरभ चौधरी की जीवनी
4) दीपिका कुमारी की जीवनी
5) गीता फोगट की जीवनी