Sourabh choudhary biography in hindi | सौरभ चौधरी की जीवनी

दोस्तों आज हम Sourabh choudhary biography in hindi इस पोस्ट के माध्यम से भारत के सबसे उम्र के निशानेबाज सौरभ चौधरी की जीवनी के बारे में जानकारी जानने वाले हैं। सौरभ अपनी इतनी छोटी उम्र में कैसे इतने सफल हुए हैं, उनका परिवार, करिअर, शारीरिक स्थिती और सौरभ के बारे में कुछ रौंचक तथ्यों के बारे में जानने वाले हैं। सौरभ चौधरी की जीवनी की इन सभी बातों को जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Sourabh choudhary biography in hindi
Sourabh choudhary biography in hindi

Sourabh Choudhary Biography In Hindi

मुद्दाजानकारी
पूरा नाम सौरभ चौधरी
उपनामसौरभ
जन्म तिथि 11 मई 2002
उम्र19 साल (2021 के अनुसार)
लिंगपुरुष
जन्म स्थानकलिना गाँव, मेरठ, उतरप्रदेश
राष्ट्रीयताभारतीय
खेल श्रेणीशूटिंग
गृहनगरमेरठ, उत्तर प्रदेश
कोच का नामअमित श्योराण और जसपाल राणा

सौरभ चौधरी की शारीरिक स्थिती

ऊँचाई (लगभग)ऊँचाई सेंटीमीटर मे 165 सेमी
ऊँचाई मीटर मे 1.65 वर्ग मीटर
ऊँचाई फुट इंच में 5 फीट 5 इंच
वजन (लगभग) वजन किलोग्राम में 60 किग्रा
वजन पाउंड में 135 पाउंड
शारीरिक मापछाती का आकार 40 इंच
कमर का आकार 30 इंच
बाइसेप्स का आकार 15.5 इंच
बालों का रंग काला
आंखों का रंग गहरा भूरा

सौरभ चौधरी का करिअर (Sourabh Choudhary Biography of career)

सौरभ चौधरी एक भारतीय निशानेबाज हैं और वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र वाले भारतीय निशानेबाज हैं। साल 2018 सौरभ ने ISSF वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर में लगातार दो जीते हासिल की हैं।

साल 2019 में सौरभ ने एक अभूतपूर्व रन का आनंद लिया था। साल 2019 मे सौरभ ने ISSF विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीत कर अपना नाम काफी लोकप्रिय किया था। सौरभ ने इन सब के अलावा मई 2019 में ISSF विश्व कप में एक स्वर्ण पदक जीता हैं। म्यूनिख में आयोजित साल 2019 में ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सौरभ ने स्वर्ण पदक जीता हैं।

साल 2019 मे रियो डी जनेरियो में चल रहे ISSF विश्व कप में कांस्य पदक के लिए सौरभ ने समझौता किया था। इसके अलावा सौरभ ने अपने प्रदर्शन से साल 2019 में अपना छठा पदक भी हासिल किया था।

सौरभ चौधरी का परिवार (Sourabh Choudhary Family)

सौरभ चौधरी एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। सौरभ के गाँव का नाम कलिना हैं। सौरभ के पिता का नाम जगमोहन सिंह हैं और वह पेशे एक किसान हैं। उनकी माता का नाम ब्रजेश देवी हैं और वह एक गृहिणी हैं। सौरभ का एक बड़ा भाई भी हैं और उसका नाम नितीन चौधरी हैं। इसके अलवा सौरभ की बड़ी बहन भी हैं और उसका नाम साक्षी हैं।

सौरभ का सबसे बड़ा सहारा हमेशा उनका परिवार ही रहा हैं। उनके पिता खेतों में काफी मेहनत करके उनका पालन पोषण करते थे। सौरभ को बहुत कम उम्र में उसका सपना पूरा करने में उनके पिता का बड़ा योगदान हैं। इसलिए सौरभ अपने आप को एक किसान का बेटा हु, गर्व से कहता हैं।

सौरभ चौधरी के बारे में रोचक तथ्य

• एशियाई खेलों में सबसे कम उम्र के भारतीय स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमेव निशानेबाज सौरभ चौधरी हैं।

• सौरभ चौधरी के पसंदीदा शूटर जाने माने भारतीय शूटर अभिनव बिंद्रा हैं और वह सौरभ की ओलंपिक प्रेरणा भी हैं।

• साल 2020 मे टोक्यो ओलंपिक में सौरभ ने पहले से ही अपनी स्थान निश्चित कर चुके थे।

• एशियाड गोल्ड जीत के बाद सौरभ को उत्तर प्रदेश सरकार ने नौकरी की पेशकश किया और 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की भी घोषणा किया था।

• सौरभ का सबसे पसंदीदा जगह पेरिस है।

• सौरभ को संगीत सुनना और फिल्में शौक हैं।

• दीपिका पादुकोण और सलमान खान के सौरभ बहुत बड़े फैन हैं।

• सौरभ ने साल 2018 में 245.5 के स्कोर के साथ अपने खुद का ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था और कोरिया के चांगवोन में विश्व चैम्पियनशिप में जूनियर पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक भी जीता था।

• सौरभ एशियाई एयर गन चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय निशानेबाज खिलाडी हैं।

दोस्तों अपने Sourabh choudhary biography in hindi पोस्ट में मिली जानकारी से भारत के एक सबसे कम उम्र के निशानेबाज सौरभ चौधरी की जीवनी को काफी अच्छे से जाना हैं। हमे आशा हैं की हमारे द्वारा लिखा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा। आपको हमारा Sourabh choudhary biography in hindi यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करे।

यह भी जरूर पढ़े :-
1) दीपिका कुमारी की जीवनी
2) पूजा यादव की जीवनी
3) प्रदीप सिंह की जीवनी
4) टिना डाबी की जीवनी