भारत का सबसे बड़ा बांध | Bharat Ka Sabse Bada Bandh

भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है
भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है

दोस्तों आज हम भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है? इस बारे मे जानकारी प्राप्त करने वाले है। भारत मे ऐसे तो बहुत सारे बांध हैं, लेकिन सभी लोगो को सबसे छोटे, सबसे लंबे और सबसे बड़े बांधो के बारे में जानना महत्वपूर्ण होता है। यह एक आम सवाल हैं और ऐसे सवाल ज्यादातर सरकारी परीक्षाओं में अक्सर आते रहते हैं। तो आपको भी भारत का सबसे बड़ा बांध की जानकारी लेनी हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

भारत का सबसे बड़ा बांध की जानकारी

भारत का सबसे बड़ा बांध टिहरी बांध है जो कि उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिला में स्थित है ये बांध भागीरथी और भिलंगना नदियों के संगम पर बना है हम लोग इसे स्वामी रामतीर्थ सागर के भी नाम से भी जाना जाता है जैसा कि टिहरी बांध की ऊंचाई 261 मीटर है जो कि भारत का सबसे बड़ा बांध है और विश्व का पांचवा सबसे ऊंचा बांध है दुनिया का आठवां सबसे बड़ा बांध है टिहरी बांध की कुल उत्पादन क्षमता 2400 मेगा वाट है वर्तमान में टिहरी बांध एशिया का सबसे बड़ा बांध है इसकी विशालता के कारण इसको राष्ट्रगान भी कहा गया है

टिहरी बांध की भौतिक स्थिति

टिहरी बांध के कुल जल धारण क्षमता 354 करोड़ घन मीटर है टिहरी बांध का जलाशय 42 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है टिहरी बांध का परियोजन को 1972 योजना आयोग ने स्वीकृत प्रदान की| बांधो का महत्व भारत में बहुत बड़ा है

जैसा कि देश के राज्यो में सिंचाई बिजली पानी आदि ऊपलव्ध कराता है टिहरी बांध अपने परियोजनाओं के साथ एक पर्यटक स्थल के रूप में भी कार्य करता है जो प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में अपनी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है हरी पहाड़ियों के बीच टिहरी झील कोई लोग के लिए एक समटहत भगदड़ बन गई है

कैसे हुआ टिहरी बांध का निर्माण

टिहरी बांध के निर्माण में कई उतार चढ़ाव आय जैसा की1961 में परियोजना के लिए प्रारम्भिक जांच पूरी हो गई जिसके बाद1972 में इसके डिजाइन को पूरा किया गया बितिए और सामाजिक प्रभाव me निर्माण में देरी हो गई और निर्माण 1978 में शुरू हुई यू एसआर ने तकनीकी और बितिये सहायता प्रदान की और यह बितीय सहायता प्रदान करके 1986 में मदद की पैरवी की लेकिन राजनीतिक इस्थिर्ता इस सहायता की समाप्ति के कारण बन गई 1990 में फिर इसे पुनर्विचार किया गया और 2006 को टिहरी बांध का निर्माण हुआ जबकि 2012 में इस परियोजना का दूसरा हिस्सा कोटेश्वर बांध के साथ मिला

क्यों महत्वपूर्ण है टिहरी बांध

भागीरथी नदी पर स्थित भारत का सबसे बड़ा बांध टिहरी बांध की ऊंचाई 261 मीटर तथा लंबाई 575 मीटर है और यह डैम 52 वर्ग किलोमीटर है जो कि सत्ता के क्षेत्र के साथ हैं 2. 6क्यूबिक किलोमीटर के लिए एक जलाशय है पापेंड स्टोरेज का नीचला जलाशय डाउनस्ट्रीम कंटेश्वर बांध द्वारा बनाया गया है कंटेश्वर बांधे और डिहरी पपेंड स्टोरेज हाइड्रोक्लोरिक पावर दीहरी हाइड्रो पावर कांप्लेक् का महत्व पूर्ण हिसा है जो कार्य के लायक है टिहरी बांध 2,70,000 हेक्टयर के क्षेत्र को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवाता है जबकि उत्पादित है बिजली उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, चंडीगढ़, राजस्थान, और हिमाचल प्रदेश को आपूर्ति की जाती है

टिहरी बांध निर्माण में हुआ विवाद

जैसा कि टिहरी बांध का निर्माण विभिन्न पर्यावरण वादियों और आसपास के रहने वाले लोगों के लिए टिहरी बांध विरोध का विषय बना रहा और टिहरी बांध का निर्माण का जमकर विरोध किया गया कई वैज्ञानिक कौन है विनाश का कारण इसके निर्माण भवन आपत्ति जताई लोगों के अनुसार टिहरी बांध का निर्माण 10000 लोगो का घर बन सकता था इसके अलावा आपत्ति का एक अन्य कारण हिमालय सासनी के रूप से उसकी निकटता थी क्योंकि यदि टिहरी बांध के कारण कभी भूकंप आए तो इसमें 500000 से अधिक लोगों के मौत हो सकती थी इन्हीं कारणों के कारण 1990 में टिहरी

बंधु विरोधी संघर्ष समिति ने इसके निर्माण पर रोक लगाने के लिए एक अधिकारी याचिका दायर की और एक सुप्रीम कोर्ट में भेज दी यह मामला अदालत में लगभग 10 साल तक चलती रहे सुंदरलाल बहुगुणा ने टिहरी बांध के खिलाफ कोई विरोध प्रदर्शन किए और 1955 में भूख हड़ताल की उसके अलावा भी अनेकों बार स्थानीय लोगों द्वारा हड़ताल और विरोध प्रदर्शन किए जिसमें सरकार द्वारा बल प्रदर्शन और विरोधियों पर कार्यवाही की गई

पर्यटकों को काफ़ी रास आता हैं टिहरी बांध

यदि आप अपने परिवार के साथ हैं टिहरी बांध घूमने का प्लान बना रहे हैं तो और हम आपको बता देते हैं कि टिहरी बांध है 24 घंटे हैं खुले रहते हैं लेकिन टिहरी बांध के यात्रा के लिए सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मान्य समय रहता है, टिहरी बांध के पूर्ण और रोमांचक यात्रा के लिए दो-तीन घंटे का समय अवश्य निकालें यह आपके और आपके परिवार के लिए बहुत ही अच्छा है

आस पास के अन्य लोकप्रिय स्थान

क्या आप लोगों का पता है टिहरी गढ़वाल में टिहरी बांध के अलावा अन्य भी प्रसिद्ध और लोकप्रिय जगह है लोकप्रिय जगहों का नाम चंबा देवप्रयाग मसूरी धनोल्टी कनातल, सेम मुखेम मंदिर

सर कुंडा देवी मंदिर, नरेंद्र नगर शॉपिंग खतलिंग गलेसियार शॉपिंग इन टिहरी गढ़वाल जैसे अच्छी लोकप्रिय जगह उपस्थित है।

उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह भारत का सबसे बड़ा बांध की जानकारी बहुत पसंद आया होगा। अगर आप को हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर।