निर्मल बाबा जीवन परिचय | Nirmal Baba Biography In Hindi

Nirmal Baba Biography In Hindi
Nirmal Baba Biography In Hindi

दोस्तों आज हम Nirmal Baba Biography In Hindi इस पोस्ट मे एक मशहूर बाबा जिनका नाम निर्मलजीत सिंह नरुला है, लेकिन उन्हें निर्मल बाबा के नाम से जाना जाता है, उनकी जीवनी के बारे मे जानने वाले है। इस पोस्ट मे हम निर्मल बाबा की संक्षिप्त जानकारी, शिक्षा, परिवार, सोशल मीडिया, शारीरिक स्थिति, तथ्य इसके अलावा और भी काफी सारी जानकारी को जानने वाले है। आपको भी अगर निर्मल बाबा की जीवनी के बारे मे जानकारी लेना है, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। तो चलिए जान लेते है, Nirmal Baba Biography In Hindi की जानकारी को –

निर्मल बाबा की संक्षिप्त जानकारी (Nirmal Baba Biography in Hindi)

मुद्दा (Point) जानकारी (Info)
पुरा नाम निर्मलजीत सिंह नरुला
उपनामनिर्मल बाबा
जन्मदिन16 अप्रैल 1952
जन्मस्थानमंडी, जिला समाना, पंजाब
उम्र 69 वर्ष (2021 के अनुसार)
व्यवसाय धार्मिक गुरु
राशि चक्र मेष राशि
धर्म हिन्दू धर्म
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर समाना, पंजाब
पता 211 निर्मल दरबार, चिरंजिव टॉवर 43, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली -110019, भारत

निर्मल बाबा शारीरिक स्थिति

ऊँचाई लगभगऊँचाई सेंटीमीटर मे 170 सेमी
ऊँचाई मीटर मे 1.70 मीटर
ऊँचाई फीट इंच मे 5 फीट 7 इंच
वजन लगभगवजन किलोग्राम 76 किलोग्राम
वजन पाउंड मे 167 पाऊंड
बालों का रंग सफेद
आँखों का रंग काला

निर्मल बाबा की शिक्षा (Nirmal Baba Education)

निर्मल बाबा की शिक्षा के बारे मे बात करें, तो उन्होंने अपनी स्कूली पढाई समाना, दिल्ली के किसी स्कूल से पूरी किया है। स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद निर्मल बाबा ने आगे की शिक्षा के लुधियाना, पंजाब के राजकीय महाविद्यालय मे दाखिला लिया था और इसी महाविद्यालय से उन्होंने ने स्नातक की पढाई पूरी की है।

निर्मल बाबा का परिवार (Nirmal Baba Family)

निर्मल बाबा एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते है और उनका परिवार पहले समाना, दिल्ली मे रहता था। निर्मल बाबा के पिता जी का नाम एस. एस. नरुला है और माता जी का नाम के बारे मे जानकारी उपलब्ध नही है। इसके अलावा निर्मल बाबा का एक भाई और बहन भी है। निर्मल बाबा के भाई का नाम मंजीत सिंह नरूला है और बहन का नाम श्रीमती मलविंदर कौर है।

निर्मल बाबा की शादी हो गयी है और वह विवाहित है। निर्मल बाबा की पत्नी का नाम सुषमा नरूला है। निर्मल बाबा का एक बेटा और एक बेटी भी है, लेकिन उनके बारे मे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही है।

निर्मल बाबा सम्पर्क और सोशल मीडिया

Wikipedia :- @wiki/Nirmal_Baba
Facebook :- @nirmalbabaji
Twitter :- @Nirmalbabaji
Youtube :- @user/nirmaldarbardelhi
Phone Number :- 011 4076 6400
EMAIL ID आईडी :[email protected]
Website: www.nirmalbaba.com

Nirmal Baba Biography In Hindi: FAQs

1) निर्मल बाबा कौन है?
उत्तर: निर्मल बाबा एक जाने माने धार्मिक गुरु है।

2) निर्मल बाबा का असली नाम क्या है?
उत्तर: निर्मल बाबा का असली नाम निर्मलजीत सिंह नरुला है।

3) निर्मल बाबा का जन्म कब हुआ है?
उत्तर: निर्मल बाबा का जन्म 16 अप्रैल 1952 को हुआ है।

4) निर्मल बाबा कौनसे धर्म के है?
उत्तर: निर्मल बाबा हिंदू धर्म के है।

5) निर्मल बाबा कहा रहते है?
उत्तर : निर्मल बाबा 211 निर्मल दरबार, चिरंजिव टॉवर 43, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली -110019, भारत यहाँ रहते है।

Conclusion

दोस्तों अपने इस पोस्ट मे Nirmal Baba Biography In Hindi की जानकारी को जाना है। इसके अलावा निर्मल बाबा के बारे मे और भी काफी जानकारी को जाना है। हमें आशा है, की आपको निर्मल बाबा की जीवनी की जानकारी अच्छी लगी होगी। आपको अगर निर्मल बाबा की जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे share करे। आपका कोई भी सवाल Nirmal Baba Biography In Hindi पोस्ट के बारे मे कोई भी सवाल रहा तो, comment मे बताए।