गूगल आपका नाम क्या हैं? | Google Aapka Naam Kya Hai | गूगल से पूँछे

गूगल असिस्टेंट से पूछे जा सकने वाले दिलचस्प सवाल !! Google Aapka Naam Kya Hai? और Google Tumhara Naam Kya Hai? लोग गूगल पे ऐसे सवाल का भी जवाब search करते हैं, उन्हीं का जवाब हमने काफी अच्छे से दिया हैं

Google Aapka Naam Kya Hai
Google Aapka Naam Kya Hai

आज कल की दुनिया में टेकोलॉजी जितनी तेजी से बढ़ती जा रही है शायद उसको कल्पना करना भी मुश्किल होगा। एक समय था जब गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा जैसे AI हमे केवल हॉलीवुड की फिल्मों में ही देखने को मिलते थे। लेकिन आज ये तकनीकी युग में ऐसे AI हर जगह मौजूद हैं। हमने कभी कल्पना भी नहीं की होगी की मशीन या कोई प्रोग्राम कभी हमसे बात करने की क्षमता को हासिल कर पाएगा। लेकिन ऐसा हुआ और Google और Alexa जैसे AI दिन ब दिन और विकसित और सटीक होते जा रहे हैं। आज हम आपको गूगल के बेहतरीन AI Voice Assistant यानी Google Assistant से पूछ जा सकने वाले कुछ दिलचस्प सवालों के बारे में बताने वाला हूं। तो पढ़ते रहिए…

Google Aapka Naam Kya Hai ?

Google आपका नाम क्या है? ये सवाल बेशक आपको पहली बार सुनने में अटपटा सा लगेगा लेकिन जब आप इसे अपने स्मार्टफोन के गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे तो आपको इसका कार्य समझ आएगा। Google Aapka Naam Kya Hai ? (अगर आपके गूगल असिस्टेंट की भाषा इंग्लिश यानी अंग्रेजी है तो कृपया Ok Google! Speak in Hindi बोल कर अपनी गुगल असिस्टेंट की भाषा बदल लें।) ये सवाल अगर आप अपने फोन की गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे तो उसका जवाब होगा कि “मेरा नाम गूगल असिस्टेंट हैं! मुझे मेरा नाम पसंद है! क्या आपको अपना नाम पसंद है?” इसके बाद आपको अपनी इच्छा अनुसार हां या ना कहना है उसके बाद आप देखेंगे कि गूगल असिस्टेंट आपसे एक सवाल पूछेगा जो कि थोड़ा अटपटा सा होगा आपको उसका जवाब केवल हां या ना में देना है। उसके बाद आप देखेंगे कि गूगल आपको एक हसी मजाक वाला जवाब देगा। अर्थात गूगल से यह सवाल करने पर वो हमे नामो से जुड़े जोक्स सुनता है और आप जितनी बार यह सवाल उससे पूछेंगे वो हर बार नया जोक आपको सुनाएगा।

गेम खेलो या फिर Play A Game !!

क्या आप भी कभी फोन चलाते चलाते बोर हो जाते हैं और हर बार कुछ नया ढूंढने का प्रयास करते हैं। तो गूगल असिस्टेंट की ये कमांड आपके बहुत काम आ सकती है। इस कमांड की सहायता से आप अपनी बोरियत आराम से दूर कर सकते हैं। इस कमांड से आप ढेर सारे गेम्स खेल सकते हैं वो भी बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किए हुए। इस कमांड को यूज करने के लिए सबसे पहले अपने गूगल एसिस्टेंट ओपन करें फिर माइक के ऑपेशन पर क्लिक करके गेम खेलो कहें (अगर आपके गुगल असिस्टेंट की भाषा इंग्लिश है तो कहें Play A Game)। इसके गूगल असिस्टेंट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर बहुत सारे गेम्स के ऑप्शन शो कर देगा। आप जिस गेम को चाहे खेल सकते हैं वो भी बिना इंस्टॉल किए।

आवाज बदलना (Change Your Assistant Voice)

गूगल असिस्टेंट का ये फीचर शायद ही आपको किसी और दूसरी Voice Assistant AI में देखने को मिले इस फीचर के माध्यम से आप गूगल असिस्टेंट की आवाज और बोलने के तरीके को अपने हिसाब से बदल सकते हैं। हालाकी डिफॉल्ट रूप से गूगल एसिस्टेंट इंग्लिश भाषा और अमेरिकन एक्सेंट के साथ आता है लेकिन आप इसे अपने हिसाब से भी चेंज कर सकते है इसको चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल एसिस्टेंट की सेटिंग में जाना होगा उसके बाद आपको Assistant Voice के सेक्शन में जाना होगा। एसिस्टेंट वाइस के सेक्शन में जाने के बाद आपको कुछ रंग बिरंगे गोले दिखेंगे वही गोले गूगल असिस्टेंट की अलग अलग तरह की आवाजे हैं और आप अपनी इच्छा अनुसार बदल सकते हैं। गूगल एसिस्टेंट डिफॉल्ट रूप से तो लड़की की आवाज में आती है लेकिन अलग आप चाहे तो इस फीचर के माध्यम से आप इसे लड़के की आवाज में चेंज कर सकते हैं।

गाने को पहचाने (Identify This Song)

बेशक आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ होगा की अपने कोई गाना कहीं से सुना हो और आपको बहुत पसंद आया तो और आप दिन भर उससे गुनगुनाते रहते हो लेकिन आपको पता न हो की ये कोनसा गाना है। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं गूगल एसिस्टेंट आपकी इस समस्या का भी समाधान कर सकता है। आपको बस अपना गुगल असिस्टेंट ऑन करना है या डायरेक्ट ही कहना है Ok!Google और फिर बोलना है गाने को पहचानो या फिर यह गाना कोनसा है? (अगर आपके गूगल एसिस्टेंट की भाषा इंग्लिश है तो कहें Identify This Song) फिर गूगल असिस्टेंट आपसे वो गाना चलाने या गाने को कहेगी आपको बस उस गाने के कुछ बोल गाने है जिसको आपको पहचानना है और फिर गूगल असिस्टेंट आपको बता देगी की वो गाना कोनसा है।

क्रिकेट स्कोर

क्या आप भी क्रिकेट के फेन हैं? अगर हां तो यह ऐप आपके बहुत काम का साबित होगा। कई बार ऐसा होता है की जब कोई इंपॉर्टेंट या इंट्रेस्टिंग मैच चल रहा हो और आप ऐसी जगह हो जहां कोई टीवी न हो और आपके पास क्रिकेट मैच देखने का और कोई साधन भी नही तो आप क्रिकेट के लाइव स्कोर पता लगाने के लिए गूगल असिस्टेंट की सहायता ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपना गुगल असिस्टेंट ओपन करना है या सिर्फ कहना है Ok! Google आपका गूगल असिस्टेंट ओपन हो जायेगा इसके बाद आपको कहना है क्रिकेट स्कोर और आपके सामने वर्तमान में चल रहे क्रिकेट मैच के लाइव स्कोर और पीछे कुछ दिनों में हुए सभी मैच के रिजल्ट आजाएंगे। गूगल असिस्टेंट का यह फीचर जरूर क्रिकेट फैंस के लिए कारगर और सहूलियत प्रदान करने वाला होगा।

तो दोस्तों अपने इस पोस्ट Google Aapka Naam Kya Hai? इस रौंचक सवाल का जवाब काफी अच्छे से जाना हैं। इसके अलावा अपने और भी बहुत सी जानकारी को जाना हैं। मैं आपको एक बात बता दु की कुछ लोग गूगल से यह भी सवाल करते हैं, की मेरे पापा का नाम क्या हैं? हमें आशा है, की हमारे द्वारा दी गयी रौंचक जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। आपको अगर Google Aapka Naam Kya Hai? यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे share जरूर करें।